मगहर गांधी आश्रम के सेवानिवृत्त कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

in #skn2 years ago

Screenshot_2022_0921_071856.jpgसेवानिवृत्त कर्मियों ने कहा कि मगहर गांधी आश्रम में वन विभाग की तरफ से लगाए गए पौधों का धड़ल्ले से मंत्री द्वारा कटान कर उसे निजी हाथों में बेचकर धन अर्जित करने का कार्य किया जा रहा है

Screenshot_2022_0921_071856.jpgसंतकबीरनगर। मगहर गांधी आश्रम के सेवानिवृत्त कर्मियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कर्मियों ने डीएम से बकाया वेतन और प्राविडेंट फंड व ग्रेच्युटी दिलाए जाने की मांग की।आश्रम के सेवानिवृत्त कर्मचारी रामचंद चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे कर्मियों ने कहा कि हम लोग अपनी पूरी आयु गांधी आश्रम की सेवा में लगाकर कार्य किए जहां अपनी सेवानिवृत्त आयु पूरी कर चुके हैं। जिसके बाद गांधी आश्रम के क्षेत्रीय मंत्री ने सेवानिवृत्त कर दिया है। लेकिन उन लोगों को पांच से छह साल का वेतन व प्राविडेंट फंड तथा ग्रेच्युटी की जो धनराशि होती है वह आज तक भुगतान नहीं किया गया है। वे सभी लोग आर्थिक कठिनाईयों से गुजर रहे है। उनके बकाये रकम का भुगतान न हो से वे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। मगर गांधी आश्रम में वर्तमान मंत्री द्वारा हरा पौधा जो वन विभाग की तरफ से लगाया गया था उसकी कटान कर उसे भेज दिया जा रहा है मगहर गांधी आश्रम में लगी आरा मशीन प्राइवेट ठेकेदार को सौंप कर उससे धन अर्जित किया जा रहा है। बालू शासन सहित अन्य गांधी आश्रम ब्रांच को अच्छी पगड़ी लेकर मकान अलॉट कर धन अर्जित कर मंत्री पैसे का दोहन कर रहे हैं सेवानिवृत्त कर्मियों ने कहा कि हम सभी जब बकाया राशि मांगने के लिए जाते हैं तो हमें यह कहकर लौटा दिया जाता है जाइए मुकदमा कर दीजिए मैं मुकदमे से डरने वाला नहीं हूं। मंत्री के इस रवैये के देखकर हम सभी सेवानिवृत्त कर्मी बहुत परेशान हैं बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं शादी विवाह भी प्रभावित हो रहा है। अपने बकाया धनराशि के लिए कई बार आश्रम के मंत्री से कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कर्मियों ने कहा कि यदि उनके प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे लोग अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे इस दौरान मौजूद रहे भोलानाथ, रामअधारे, नाथूराम, हरिराम प्रजापति, कन्हैया पांडेय, दिनेश शर्मा, कृष्ण कुमार, रामकरन सिंह, विश्वनाथ, ओम प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।
Screenshot_2022_0921_071856.jpgScreenshot_2022_0921_071929.jpg