विश्वनाथ पुर में स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने को लेकर सौरभ पांडे ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन

in #skn2 years ago

भाजपा युवा मोर्चा की जिला महामंत्री सौरभ पांडे ने विश्वनाथ पुर गांव में स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने को लेकर डिप्टी सीएम को सौंपा पत्र

संत कबीर नगर:-उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के संतकबीरनगर दौरे को लेकर भाजपाइयों ने डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनपद के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम के जिला अस्पताल पहुंचते ही भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री व छात्र संघ उपाध्यक्ष सौरभ पांडे ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिलकर उनका स्वागत किया। भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सौरभ पांडे ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर विश्वनाथ पुर गांव स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने को लेकर चर्चा की। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा गांव से दूर होने पर इलाज कराने के अभाव में स्थानीय लोगों को काफी समस्या होती है समय से उपचार ना मिलने पर लोग दम तोड़ देते हैं। नजदीक स्वास्थ्य केंद्र मिल जाए तो लोग आसानी से अपना इलाज करा कर गंभीर बीमारी से बच सकते हैं भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिला महामंत्री सौरभ पांडे की बातों को गौर से सुन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने को लेकर उन्हें आश्वस्त किया। जिला अस्पताल पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अस्पताल परिसर से लेकर वार्ड का निरीक्षण कर जिला अस्पताल का जाना हाल। मरीजों से एक-एक कर मिल उनके स्वास्थ्य का हाल भी जाना।Screenshot_2022_0925_094331.jpgScreenshot_2022_0925_093910.jpgScreenshot_2022_0925_092643.jpgScreenshot_20220925_093818.jpgScreenshot_20220925_093827.jpg