इमिलडिहां गांव पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से की मुलाकात*

in #skn2 years ago

Screenshot_2022_0824_164949.jpgलखनऊ से चलकर आए सपा प्रतिनिधि मंडल प्रभारी महेंद्र चौहान ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर हर संभव मदद दिलाने की बात कही

बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार -सपा प्रभारी महेंद्र चौहान

जिला अध्यक्ष गौहर अली खान सपा जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

Screenshot_2022_0824_165022.jpgसंतकबीरनगर:- जनपद के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के इमलीडीहां गांव में रात्रि में खेत की सिंचाई कर रहे पिता-पुत्र की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी, जिस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ अपराधियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाई है।इस मामले को लेकर आज यानी बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लखनऊ से चलकर सपा के प्रभारी बनकर आए महेंद्र चौहान जिले में पहुंचे जिले में पहुंचने के बाद सपा जिला अध्यक्ष गौहर अली खान व जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव सहित समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ पीड़ित परिवार के घर इमिलडिहां पहुंचे पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए महेंद्र चौहान ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा देते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की बात कही उन्होंने कहा कि अगर पुलिस द्वारा जल्द ही मामले का खुलासा नहीं किया जाता है तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। महेंद्र चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपराधों की बाढ़ आ गई है सरकार और पुलिस प्रशासन अपराधों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है जिसका जीता जागता उदाहरण बाप बेटे की निर्मम हत्या है। इस दौरान धनघटा से पूर्व विधायक प्रसाद चौहान, वरिष्ठ केडी यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष लोरिक यादव, राम दरस यादव, कोमल यादव, विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव, सपा नेता सुनील सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव पहलवान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल यादव बादल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद,विनोद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।Screenshot_2022_0824_165004.jpg