Skin Mites: हमारे चेहरे पर पल रहे हैं कीड़े, घर बना रहे हैं घुनः स्टडी

in #skin2 years ago

आपके चेहरे पर लगातार घुन पल रहे होते हैं. वो आपकी त्वचा पर सेक्स करते हैं. अपनी आबादी बढ़ाते हैं. अपना सिर त्वचा के अंदर धंसा कर रखते हैं. बाल की तरह पूंछ और बाकी हिस्से को बाहर निकाल कर रखते हैं. ये धरती पर मौजूद अधिकतर इंसानों की कहानी है. इंसान इकलौते ऐसे जीव हैं, जिनके चेहरे पर डेमोडेक्स फॉलिकुलोरम (Demodex folliculorum) नाम के घुन यानी माइट्स (Mites) रहते हैं. ये हमारे चेहरे की त्वचा पर ही पैदा होते हैं. हमारी त्वचा को खाते हैं. वहीं प्रजनन करते हैं. वहीं मर जाते हैं.

डेमोडेक्स फॉलिकुलोरम नाम के घुन की पूरी जिंदगी आपकी त्वचा की मृत कोशिकाओं (Dead Skin Cells) को खाने में चली जाती है. ये इंसानों पर इतना ज्यादा निर्भर हैं कि किसी और जीव की तरफ जाते ही नहीं है. नई स्टडी में पता चला है कि ये हमेशा से इंसानों के चेहरे पर नहीं थे. पहले ये बाहरी पैरासाइट (Ectoparasite) थे. जो बाद में अंदरूनी हिस्से में समा गए और अब इंसानों के साथ पारस्परिक संबंध निभा रहे हैं.IMG_20220628_145713.jpg