शवाना सीड्स ने किया गोष्ठी का आयोजन

in #sitapur2 years ago

Screenshot_20220503_094350.jpgScreenshot_20220503_094318.jpg
शवाना सीड्स की तरफ से एक गोश्ठी का हुआ आयोजन

सीतापुर- शवाना सीड्स के रीजनल मैनेजर दिग्विजय सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत आंट के मजरा कोचपुर में मुन्ना जादूगर के द्वारा किसानों की अच्छी उन्नत के लिए गोश्ठी का आयोजन किया गया और मुन्ना जादूगर ने बताया कि सवाना कंपनी के धान का सीड्स विजेता 100 मार्सल 135 आदि कई सीड्स है जो चाहे वो लगाए जो विजेता 100मात्र 100 से 110 दिनमे तैयार हो जाता है जिसकी पैदावार 24 से 26 क्विंटल प्रति एकड़ है इसी तरह से अन्य भी बीज है जोकि 120 से 140 दिन के अन्दर तैयार हो जाते है रीजनल मैनेजर ने यह भी बताया की अधिक पैदावार से किसानों की उन्नति होगी और जब किसान भाइयो की अच्छी उन्नत होगी तो बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी कंपनी के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देने पर किसानों को पुरस्कार भी वितरित किए गए व डेवलपमेंट ऑफिसर करुणा शुक्ला, क्षेत्राधिकारी मुनेंद्र पाल, जिला सेल्स अधिकारी सुयश दीक्षित आदि काफी ग्रामीण एकत्रित हुए