सीतापुर में आइसक्रीम खाने से तीस बच्चे बीमार

in #sitapur2 years ago

Screenshot_20220503_222431.jpgScreenshot_20220503_222322.jpgSulg-आइसक्रीम खाने से 30 बच्चों की हालत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती इलाज जारी।
रिपोर्ट-विमल मिश्रा
मो09415643345

Anchor-यूपी के सीतापुर में ईद का त्यौहार हुआ बच्चों के लिए जानलेवा बच्चों ने खाई आइसक्रीम 30 बच्चों की हालत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप आला अधिकारी पहुंचे मौके पर ।

आपको बताते चलें पूरा मामला सीतापुर जनपद के थाना अटरिया क्षेत्र के मनवा गांव का है जहां पर ईद त्यौहार पर लगे मेले में एक आइसक्रीम बेचने वाले से गांव के 30 बच्चों ने आइसक्रीम खरीद कर खा ली।आइसक्रीम खाने के बाद बच्चों की तबीयत खराब हो गई अचानक उन्हें उल्टी व दस्त की शिकायत शुरू हो गई पूरे मनवा गांव में हड़कंप मच गया।
वही आनन-फानन में सभी बच्चों को नजदीकी सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर 19 बच्चों का इलाज जारी है बाकी बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद घर वापस भेज दिया इस खबर से पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी पहुंच गई सीएससी अधीक्षक राकेश वर्मा ने बताया कि समय से इलाज होने से सभी बच्चे स्वस्थ हैं और कोई भी खतरा नहीं है 19 बच्चों का इलाज चल रहा है फिलहाल इनको रात्रि में ही छुट्टी दे दी जाएगी हालत में काफी सुधार हो गया है पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी आइसक्रीम वाले को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ जारी है।