जिले में 11 पदों पर शांतिपूर्ण ढंग से सुपन्न हुआ उपचुनाव

in #sitapur2 years ago

सीतापुर। गुरूवार को जिले में 11 पदों पर होने वाले उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बदोबस्त किए थे वहीं डीएम अनुज सिंह तथा एसपी घुले सुशील चंद्रभान लगातार निरीक्षण करते रहे कि कहीं कोई गडबडी तो नहीं लेकिन शाम पांच बजे तक चला उप चुनाव बेहद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। बताते चलें कि जिले के सात ब्लाकों के 11 पदों पर आज उपचुनाव था। जिसमें चार प्रधान पद, पांच क्षेत्र पंचायत सदस्य पद तथा दो पंच पद पर चुनाव था। मतदान सुबह सात बले से शुरू हो गया था जो कि शाम पांच बजे तक चला। मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटियों को सील कर ब्लाक मुख्यालय लाया गया जहां उन्हें बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया।

मतगणना पांच अगस्त को सुबह आठ से होगी। सुरक्षा की दृष्टि से डीएम व एसपी ने ब्लाक कसमंडा, कमलापुर आदि क्षेत्र में चल रहे उपचुनाव का निरीक्षण किया। वहीं उपचुनाव संपन्न होने के बाद मतपेटियों को देर शाम तक ब्लाक मुख्यालय लाकर जमा किया गया।528BE67D-8A49-4076-8242-07DB72FD324E.jpeg

Sort:  

हमारी खबरों के साथ अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें