सीतापुर ! तीन दिन से एक हजार लोगों की बिजली गुल

in #sitapur2 years ago (edited)

11am.png

सीतापुर। रेउसा कस्बे में ट्रांसफॉर्मर फुंके हुए तीन दिन बीत गए हैं। इसे बदले न जाने से यहां के बाशिंदे बहुत परेशान है। इस भीषण गर्मी में उन्हें दुश्वारियां उठानी पड़ रही है। लोगों का आरोप है कि अवर अभियंता शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसकी वजह से बहुत दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इससे करीब एक हजार की आबादी प्रभावित हुई है। रेउसा कस्बे में बिसवां रोड पर लगा ट्रांसफॉर्मर तीन दिन पहले फुंक गया था। उसके बाद जब लोगों ने इसकी शिकायत की तो कोई सही जवाब नहीं दिया गया। इससे इस ट्रांसफॉर्मर से जुड़े मोहल्लों में अंधेरा है। कस्बा निवासी शिवम अवस्थी, सुनीत मिश्रा, मुनीर वेग, गया प्रसाद, दीपेश मिश्र, रामजीवन तिवारी, शिवम मिश्र, डॉ. सुभाष मिश्र, मैनुद्दीन आदि लोगों ने बताया बभनेवा फीडर पर तैनात कोई भी कर्मचारी फोन नहीं उठाता है। हाल यह है कि अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार भी किसी का फोन नहीं उठाते हैं। इसके अलावा जिन इलाकों में बिजली आ रही है वह ट्रिपिंग की भेंट चढ़ जाती है। इससे यहां के लोगों को बहुत दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। अवर अभियंता ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर फुंका होने से बिजली बाधित हुई है। जल्द आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।