सीतापुर ! बिना परमिट पेड़ कटान पर लगाया गया जुर्माना

in #sitapur2 years ago (edited)

सीतापुर ! हरगांव थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में सोमवार देर रात बगैर परमिट के ठेकेदारों द्वारा अवैध कटान करने पर वन विभाग ने विधिक कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया है!

SCC.png

थाना क्षेत्र के ग्राम कैथाभारी निवासी बाग मालिक ने तीन आम के फलदार पेड़ अवैध रूप से ग्राम मुमताजपुर निवासी ठेकेदार मुरारी सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह के हांथ बेच दिए। ग्राम सुल्तानपुर निवासी व्यक्ति ने अपने बाग से एक शीशम, दो गूलर व दो जामुन के पेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरीभान निवासी ठेकेदार एजाज खां पुत्र अनवर खां निवासी सेमरीभान के हांथ बेंच दिए दोनों जगह ठेकेदारों ने पेंड़ों का अवैध कटान कर दिया। सूचना पर वनक्षेत्राधिकारी बसन्त सिंह ने वन दरोगा गुरूनरायण,मुकेश कुमार, वन रक्षक कमलेश कुमार व वन कर्मचारी विनय कुमार सहित चार सदस्यीय टीम गठित कर मौके पर भेजा। कैथाभारी में टीम ने पहुंचकर अवैध कटान की हुई लकड़ी को पकड़ लिया तथा 17 हजार का जुर्माना वसूला तथा सुल्तानपुर में 18 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। इस संबंध में वनक्षेत्राधिकारी बसन्त सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम की धारा 4/10 के तहत दोनों बाग मालिक व दोनों ठेकेदार के खिलाफ 37 हजार रुपये का जुर्माना वसूलकर लकड़ी छोड़ दी गई।