आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

in #sitapur2 years ago

WhatsApp Image 2022-07-28 at 4.22.22 PM.jpeg

सीतापुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

ब्यूरो , सीतापुर

जनपद सीतापुर में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद जायसवाल के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर जनपद में विरोध प्रदर्शन जारी कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सीतापुर को सौंपा। और वही आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार ने पिछले दिनों खाने- पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल, दूध, अस्पताल के कपड़ों जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों पर मूल्य बढ़ाने का कार्य किया है। तथा पहले से ही कमरतोड़ महंगाई की मार आम जनता झेल रही है। और मोदी सरकार के इस दमनकारी फैसले ने आम जनता को बिल्कुल हिला कर ही रख दिया है। और अब तो बच्चों के दूध पर भी जीएसटी लगा दिया गया है। जो कि विचारणीय है। क्या सरकार गरीबों मजदूरों किसानों और छोटे मध्यम व्यापारियों के लिए यह कार्य कर रही है। इसका जवाब मिलेगा या नहीं। साथ ही उन्होंने बताया कि हम लोग ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से रोजमर्रा जैसे खाद्य पदार्थों से जीएसटी हटाने और महंगाई को कम करने की मांग करते हैं। अगर इस पर विचार नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई पर चुप नहीं बैठेगी । और इसको कुव्यवस्था पर आवाज बुलंद करेगी । गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी आम आदमी पार्टी । उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आनंद जायसवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम किशोर श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नोमान खान, ब्लॉक अध्यक्ष रमन वर्मा पिसावा , अनुराग शर्मा महोली , बाबूराम वर्मा मिश्रिख , रेहान खान, सूरज यादव, पंकज मिश्रा , असद खान तंबौर नगर अध्यक्ष , अभिषेक सिंह आदि सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

WhatsApp Image 2022-07-28 at 4.22.22 PM(1).jpeg