ईएनटी विभाग में सबसे अधिक रही भीड़, देर से शुरू हुई अल्ट्रासाउंड जांच

in #sitapurlast year

सीतापुर। जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भीड़ के चलते इलाज में घंटों लग गए। पर्चा काउंटर से लेकर पैथालॉजी तक लाइनें लगी रहीं। दो बजे तक अस्पताल में गहमागहमी का माहौल बना रहा। एक मरीज को पर्चा बनवाने से लेकर दवा लेने तक तीन घंटे परेशान होना पड़ा। करीब तीन हजार ओपीडी में मरीजों ने पहुंचकर इलाज करवाया। वहीं, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच 11 बजे शुरू हो पाई। ऐसे में मरीजों को काफी इंतजार करना पड़ा।
जिला अस्पताल की ओपीडी सोमवार सुबह आठ बजे खुल गई। इससे पहले ही मरीज अस्पताल में पहुंच चुके थे। वह लाइनों में लगकर पहले पर्चा बनवाया। उसके बाद ओपीडी में दिखाने पहुंचे तो उन्हें वहां पर भी इंतजार करना पड़ा। सबसे अधिक भीड़ ईएनटी विभाग में दिखाई दी। डॉ. डोडेजा अकेले मरीज देख रहे थे। दूसरे चिकित्सक नदारद थे। यहां लाइन में खड़े मोहित ने बताया कि आधा घंटे बाद पर्चा बन पाया है। अब दिखाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। मोहित करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दवा हासिल कर पाएं। इसी तरह फिजीशियन कक्ष में मरीजों की लाइनें नजर आई। वहीं, जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांच सुबह करीब 11 बजे प्रारंभ हुई जबकि ओपीडी सुबह आठ बजे शुरू हो गई थी। इससे यहां मरीजों की लंबी लाइन लग गई। मरीज जांच करवाने के लिए कई बार स्वास्थ्य कर्मियों से भी उलझ गए। दो बजे के बाद भी मरीज इंतजार करते रहे।सोमवार को अस्पताल में काफी अधिक संख्या में मरीज पहुंचे थे। इसके चलते मरीजों को इंतजार करना पड़ा। - डॉ. आरके सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल

Sort:  

Good..