ग्राम पंचायत के तालाब पर ग्राम सचिव का कब्जा

in #sitapur2 years ago

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की उड़ाई जा रही धज्जियां
Screenshot_2022-08-06-19-38-28-02_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

सिधौली सीतापुर । ग्राम अहमदपुर जट के दर्जनों ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या –24 पर स्थित तालाब को पाटकर एक पंचायत सचिव द्वारा करवाये जा रहे भवन निर्माण को रुकवाने और तालाब को बचाने की मांग की है। गौरतलब है कि ग्राम अहमदपुर जट राष्ट्रीय राजमार्ग सं 0 24 पर स्थित है। गाँव के बाहर सड़क से लगा हुआ एक विशाल तालाब है। सालभर पानी से लबालब भरा रहने वाला यह तालाब भूरे तालाब कहलाता है। भूरे तालाब गाटा सं ० 251 रकबा 0.4430 ग्राम समाज की सम्पत्ति है। इस तालाब के एक बड़े हिस्से पर मोहम्मद उस्मान जो कि मूलतः अहमदपुर जट के ही निवासी हैं, और ग्राम्य विकास विभाग में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं। वह अपना आलीशान मकान बना रहे हैं। बहुत ही कम समय में अकूत सम्पत्ति एकत्र कर चुके मोहम्मद उस्मान ने भवन निर्माण के लिए तालाब के बड़े हिस्से को पाट दिया है। जबकि उच्चतम न्यायालय का आदेश है कि तालाब और झील आदि को पाटकर उनका स्वरूप बदला नहीं जा सकता है। इसके अतिरिक्त उक्त भूमि ग्राम समाज की सम्पत्ति है और उस पर निजी उपयोग का भवन बनाना अवैध है। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय लोगों ने कई बार भवन स्वामी से अपनी हद में रहकर मकान बनाने को कहा, मगर वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब की भूमि को अतिक्रमण से बचाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए।