बारात में हुए विवाद में परिजनों का पुलिस पर एक पक्षी कार्यवाही का आरोप

in #sitapur2 years ago

अटरिया: नटपुरवा बीते दिनों बारात में हुए विवाद में परिजनों का पुलिस पर एक पक्षी कार्यवाही का आरोप
download.jpeg

बीते दिनों बारात में दो पक्षों में हुई थी मारपीट

IMG_20220625_115602.jpg

पीड़ित दर-दर की ठोकरें खा रहा फिर भी नहीं हुई सुनवाई

648c00d9ee3013af027f568e5610352c.jpg

पूरा मामला जनपद सीतापुर के कोतवाली सिधौली के थाना अटरिया क्षेत्र ग्राम पंचायत कुंवर पुर के मजरा नटपुरवा का है जहां पर बीते तीन चार महीने पहले शादी में दो पक्षों में मारपीट हुआ था जिसके चलते रसूखदारो के द्वारा पीड़ित बंबईया निवासी नटपुरवा के ऊपर आए दिन प्रार्थना पत्र देकर आए दिन पुलिस प्रशासन को प्रताड़ित करने के लिए विवश किया जाता है। जिसके चलते पीड़ित के परिजनों ने बताया कि मामला 24 मार्च 2022 का है। जब विपक्षी गढ़ गांव नटपुरवा में शादी बारात लेकर आए थे जिसके चलते निवासी बंबइया द्वारा दिए गए ₹40000 की मांग की तो विपक्षी द्वारा मारपीट और गाली गलौज पर उतर आए जबकि मौजूद पुलिस प्रशासन खड़ा का खड़ा ही रहा ऐसे रसूखदरो के चलते हुए नटपुरवा निवासी बंबइया के ऊपर फर्जी मुकदमे चोरी देह व्यापार लूट गौकसी इत्यादि जैसे मुकदमे पंजीकृत कर दिया गया

648c00d9ee3013af027f568e5610352c.jpg

पीड़ित बंबइया के परिजनों ने पुलिस व विपक्षियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। और बंबाइया की पत्नी शोभा ने बताया कि गांव में शादी के दिन बच्चन प्रसाद नटवा पुरवा गांव में शादी में सम्मिलित होने आए थे तब जाकर बंबइया ने विपक्षी बच्चन प्रसाद को अपनी भैंस बेची थी जिसके चलते बंबईया अपने रुपए मांगने गया हुआ था जिसके चलते विपक्षी द्वारा गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए विपक्षी गढ़ के द्वारा योजनाबद्ध दो-तीन दिन पहले ही उपजिलाधिकारी और थाना परिसर में प्रार्थना पत्र देकर मारपीट होने की शंका जताई थी जिसके चलते हुए निवासी नटपुरवा बंबइया को आए दिन पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा और उस पर गंभीर आरोप लगाकर जेल भेजने का आगाज किया गया है!

648c00d9ee3013af027f568e5610352c.jpg

पीड़ित के परिजनों ने समाचार पत्र द्वारा न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि समाचार के प्रकाशन होने के बाद क्या कुछ कार्यवाही की जाती है

download_1_1_1.jpeg