वृक्षारोपण जन आंदोलन वन महोत्सव का किया गया आयोजन

in #sitapur2 years ago

IMG-20220701-WA0584.jpg

सीतापुर। जनपद सीतापुर में वृक्षारोपण जन आंदोलन वन महोत्सव का आयोजन सीतापुर रेंज के अंतर्गत झरेखापुर बीट में कोतवाली देहात क्षेत्र की शाहमहोली चौकी के निकट वन रेंज अधिकारी की मौजूदगी में मुख्य अतिथि सदर विधायक व नगर विकास मंत्री के द्वारा पौध रोपित कर अभिया का आयोजन किया गया।
आपको बता दें, पर्यावरण को संतुलित व सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण जन आंदोलन वन महोत्सव अभियान चलाया जा रहा है जिसमे लाखों की संख्या में वृक्षारोपण कराया जा रहा है। शाहमहोली चौकी के निकट सीतापुर वन रेंज अधिकारी साजिद अली की मौजूदगी में मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री व सदर विधायक राकेश राठौर गुरु ने पहुंच कर हरि शंकरी पौध का रोपण कर वन महोत्सव का आयोजन किया जिसमें भाजपा नेताओं के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों व शाहमहोली चौकी प्रभारी, पुलिस कर्मियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पत्रकारों ने भी वृक्षारोपण किया इस अवसर पर नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा सभी को कमसे कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए जिससे वातावरण सुरक्षित हो और धरती हरीभरी हो जाये। कुछ दिन पूर्व में सम्पूर्ण विश्व ने कोरोना जैसी त्रासदी झेली है जिसमे ऑक्सीजेन की कमी से लोगों के करीबियों की जाने भी गयी है। इस लिए बहुत ही आवश्यक है कि वृक्षारोपण किया जाए जिससे भविष्य में कभी ऑक्सीजेन की कमी न होने पाएं। वही वन रेंज अधिकारी साजिद अली ने आम जनमानस से आह्वाहन किया है कि वृक्षारोपण अवश्य करें जिससे समाज का वातावरण स्वच्छ हो सके आज का युग आधुनिक है मशीनों पर लोग निर्भर होते जा रहे है जिससे वातावरण दूषित हो रहा है। और कोरोना जैसी महामारी का खतरा अभी टला नही है। वृक्ष लगा कर उसको संरक्षित करना अति आवश्यक है। हर नागरिक को चाहिए कि वृक्ष लगा कर उसे संरक्षित करे। इस अवसर पर वन रेंज अधिकारी साजिद अली, वन दरोगा अभिषेक रंजन पांडेय, वन दरोगा राजकुमार, वन दरोगा अमित प्रताप सिंह, वन रक्षक सुनील कुमार रॉय, वन रक्षक राजेश कुमार, वन विभाग के माली, व शाहमहोली चौकी प्रभारी दिनेश सिंह, राहुल सिपाही व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।