नकली टैग लगाकर अवैध देसी शराब बिक्री में संलिप्त अपराधियों के घरों को पुलिस ने किया सीन

in #sitapur2 years ago

सकरन - सीतापुर सकरन थाना क्षेत्र में तहसील व पुलिस टीम ने शराब माफियाओं द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी 26 लाख की सम्पत्ति को कुर्क कर नोटिस चस्पा की |
जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार लहरपुर शशि विन्द द्विवेदी व सकरन पुलिस टीम ने रविवार को शराब माफिया दिनेश गुप्ता पुत्र ठाकुर प्रसाद गुप्ता निवासी उमरा कलां,सकरन व रामनरेश जायसवाल पुत्र शिवसागर जायसवाल निवासी दुगाना थाना सकरन जो कि संगठित गिरोह बनाकर दिनेश गुप्ता के मकान में नकली टैग का प्रयोग कर अवैध शराब बनाने व बिक्री करने का काम करते थे एसपी के आदेश पर आरोपियों के बिरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 272/22 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था
उनके द्वारा अवैध रूप व अपराध से अर्जित की गयी 26 लाख रूपये मूल्य के उमराकलां व दुगाना स्थित दो मकानो को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद व समाज बिरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क करने की कार्ययाही की गयी पुलिस प्रशासन ने मिलकर शराब तस्करों के घरों को सीज कर नोटिस चस्पा की टीम द्वारा इस दौरान मुनादी भी करवायी गयी इस मौके पर तहसीलदार लहरपुर शशिविन्द द्विवेदी,एसओ मनीष सिंह,मुख्य आरक्षी हरिप्रकाश के अलावा भारी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे |
चित्र परिचय
मुनादी कराते पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी
अपराधियों के मकानों पर नोटिस चस्पा करती पुलिस!IMG-20220627-WA0415.jpg