आपराधिक कृत्यों से अर्जित करीब एक करोड़ दस लाख की सम्पत्ति कुर्क/जब्त

in #sitapur2 years ago

IMG-20220827-WA0012.jpg

खबर यूपी के सीतापुर से है जहाँ पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध आपराधिक कृत्यों से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण संबंधी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महोली पुलिस द्वारा आज दिनांक 27.08.2022 को जिलाधिकारी सीतापुर के आदेश पर अपमिश्रित अवैध शराब निर्माण/परिवहन/विक्रय जैसे आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित की गयी संपत्ति(थाना महोली क्षेत्रांतर्गत रिछाई चौराहे स्थित जमीन पर 2500 वर्गफिट में एक अदद मकान, गाटा संख्या 436 तथा 437 में लगभग 5000 वर्ग फिट पर एक धर्मकांटा, मेडिकल स्टोर, पालेसर तथा गुड़बेल) को थाना महोली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 344/21 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग में 14(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट 1986 के तहत जब्त/कुर्क करने की कार्यवाही की गयी है। संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत 1,10,00,000/- (रुपये एक करोड़ दस लाख मात्र) आंकी गयी है। आप को बताते चले सीतापुर जनपद के महोली कोतवाली क्षेत्र के विजय कुमार वर्मा 2.अंकुश वर्मा पुत्रगण नेकराम नि0गण ग्राम रिछाई द्वारा अपना एक संगठित गिरोह बनाकर अपने व अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु अवैध अपमिश्रित शराब विक्रय/परिवहन/निर्माण जैसे अपराध करने के अभ्यस्त अपराधी हैं। अभियुक्त विजय उपरोक्त अपने आपराधिक गिरोह का गैंग लीडर है एवम् अन्य अभियुक्त इसके सक्रिय सदस्य हैं। दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध उक्त अपराध के संबंध में पूर्व में अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तगण विजय व अंकुश उपरोक्त की आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं था। अभियुक्तों के पास इतनी पैतृक संपत्ति नहीं है कि जिसकी आमदनी से इतने अल्प समय में इतनी मूल्यवान जमीन खरीदी जा सके। अपराध से अर्जित संपत्ति का उपयोग एवम् उपभोग अभियुक्त एवम् उनके परिवारीजन द्वारा किया जा रहा था।

Sort:  

👍👍👍👍