पीआरडी जवानों ने जिला युवा कल्याण अधिकारी से की शिकायत

in #sitapurlast year

सीतापुर। युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल (पीआरडी) जवानों की ड्यूटी दो-दो हजार रुपये घूस लेकर लगाने का आरोप लगा है। पीआरडी जवानों ने सोमवार को जिला युवा कल्याण अधिकारी से मिलकर समस्या बताई। डीएम कार्यालय में भी प्रार्थनापत्र देकर न्याय मांगा।
पीआरडी जवानों का आरोप है कि बीओ परसेंडी के पद पर एक महिला अधिकारी तैैनात हैं। पहले एक हजार रुपये घूस चलती थी। अब 1500 रुपये से दो हजार रुपये तक मांगे जा रहे हैं। रोस्टर के अनुसार, न्यूनतम दो माह के लिए ड्यूटी लगनी ही चाहिए। आरोप है कि ड्यूटी लगवाने में घूसखोरी का विरोध किया तो धमकियां दी जा रही हैं। कई जवानों का आरोप है कि इस महीने घूस नहीं दी तो ड्यूटी भी कट गई। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले मेें 1200 पीआरडी जवान हैं। सबकी ड्यूटी लगाई जाती है। कोशिश रहती है कि ड्यूटी रोटेशन के अनुसार लगती रहे। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। यह जांच का विषय है।

Sort:  

Good