अघोषित बिजली कटौती से दो लाख उपभोक्ता प्रभावित

in #sitapur7 months ago

तंबौर (सीतापुर)। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र से जुड़े बिजली उपभोक्ता एक सप्ताह से परेशान हैं। कारण यह है कि रोजाना अघोषित कटौती हो रही है। कभी फॉल्ट तो कही मरम्मत के चलते कटौती कर दी जाती है। रोस्टर के समय भी आने जाने का सिलसिला जारी रहता है। 24 घंटे में मुश्किल से सात से आठ घंटे ही आपूर्ति हो पाती है। इससे करीब दो लाख उपभोक्ता प्रभावित हो रहे हैं.इस उपकेंद्र से कस्बा समेत करीब 150 गांव जुड़े हैं। कस्बा व देहात के लिए चार फीडर बनाए गए हैं। इनसे जुड़े तमाम उपभोक्ताओं के यहां इनवर्टर न होने से खासकर उजाले की दिक्कत हो रही है। कस्बे की रोस्टिंग ऐसे समय होती है जब सुबह लोगों को पानी की जरूरत पड़ती है। खासकर तंबौर देहात, खमरिया व बेहटा फीडरों पर रोस्टिंग ही लगी रहती है। जिससे इन 150 गांवों के हजारों उपभोक्ता पॉवर हाउस ग्रुप पर जानकारी लेते रहते हैं। लेकिन कोई जवाब नहीं मिलता है। रविवार सुबह 4 बजे से दो बजे के बीच हल्की बरसात में मात्र दो घंटे बिजली आई। वह भी बार-बार की ट्रिपिंग से लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी।
एक हफ्ते में कई बार लहरपुर, तंबौर की मेन लाइन ब्रेक डाउन हुई है। हाल यह है इन गांवों में 24 घंटे में केवल सात से आठ घंटे आपूर्ति हो रही थी। उपभोक्ता राजेश वाजपेयी, शिवभगवान, श्यामू नाग, ओपी सिंह, संतोष कुमार, साबिर अली, हाजी शरीफ सहित तमाम उपभोक्ताओं ने इस समस्या में सुधार की मांग की है। उपभोक्ताओं का कहना है कि कभी दिन में दो घंटे तो कभी रात में दो घंटे ही बिजली आती है।एक हफ्ते में कई बार लहरपुर, तंबौर की मेन लाइन ब्रेक डाउन हुई है। हाल यह है इन गांवों में 24 घंटे में केवल सात से आठ घंटे आपूर्ति हो रही थी। उपभोक्ता राजेश वाजपेयी, शिवभगवान, श्यामू नाग, ओपी सिंह, संतोष कुमार, साबिर अली, हाजी शरीफ सहित तमाम उपभोक्ताओं ने इस समस्या में सुधार की मांग की है। उपभोक्ताओं का कहना है कि कभी दिन में दो घंटे तो कभी रात में दो घंटे ही बिजली आती है।

Sort:  

Plz like