बोले बच्चे, कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बन बड़ों का करेंगे आदर

in #sitapur7 months ago

सीतापुर। जिले के पिसावां ब्लाॅक की ग्राम पंचायत लिल्सी में बुधवार को अमर उजाला फाउंडेशन की बाल फिल्म महोत्सव गाड़ी पहुंची। फिल्म महोत्सव की गाड़ी देखकर बच्चे चहक उठे। यहां प्रधान वीरेंद्र कुमार संग बच्चों ने बाल फिल्म अच्छी आदतें, जादुई पेंसिल व गट्टू की समझदारी का आनंद लिया।फिल्म देखने के बाद बच्चों ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनेंगे। यातायात नियमों का पालन करेंगे। बड़ों का आदर करेंगे। अच्छी आदतें सीखकर देश के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। बच्चों ने प्रतिदिन अखबार पढ़ने और अच्छे नंबरों से पास होने का वादा भी किया।
इस मौके पर प्रतिनिधि आदित्य शुक्ला, पवन मिश्रा, दिव्यांशु पांडेय, सरोज मौर्य व हिमांशु पांडेय व अन्य मौजूद रहे। वहीं, फिल्मों के बाद बच्चों से कुछ सवाल पूछे गए। सही जवाब देने पर कमल किशोर, सक्षम पाल व चांदनी को पुरस्कृत किया गया। यहां 49 बच्चों ने बाल फिल्मों का आनंद लिया।
pasava-ka-garama-pacayata-llsa-ma-bl-falma-thakhana-ka-btha-tasavara-khacavata-bcaca-satarata-savatha_1707941496.jpeg

Sort:  

Plz like my post