12 गोवंशों को मुरादाबाद से ले जा रहे थे बिहार

in #sitapur4 months ago

खैराबाद। थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को 12 गोवंशों को चोरी छिपे बिहार ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक डीसीएम में मुरादाबाद से गोवंश लादकर ले जा रहे थे। आरोपियों के पास से एक अवैध असलहा, बांका व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने डीसीएम को सीज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थाना क्षेत्र की पुलिस टीम सोमवार को बिसवां तिराहा स्थित आईटीआई क्रॉसिंग पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान डीसीएम वाहन संख्या यूपी 21 बीएन 3335 आती दिखी। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो डीसीएम में 12 गोवंश लदे मिले। पूछताछ में डीसीएम सवार दो लोग संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। पड़ताल में पता चला कि दोनों गोवंशोेें को चोरी छिपे अवैध रूप से मुरादाबाद से बिहार लेकर जा रहे थे। आरोपियों की पहचान संभल जनपद के हापातनगर थाना के सराय तरीन मोहल्ला कोटलाल निवासी नसीम और सीतापुर जनपद के सकरन थाना के कटेका निवासी संजय के रूप में हुई है।
क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह ने बताया कि मौके से डीसीएम वाहन, 12 गोवंश, आठ अदद रस्सी के टुकडे, बांका, अवैध असलहा, कारतूस व अन्य सामान बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों को गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को जेल भेजा गया है।