नतीजे देख खुशी से झूमे विद्यार्थी

in #sitapur4 months ago

1000090306.jpg

सीबीएसई 10वीं व 12वीं के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए। इंटर में विद्याज्ञान की रागिनी तिवारी ने 97.25 फीसदी अंक अर्जित किए। वहीं हाईस्कूल में सचिन कुमार ने 98.25 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले का मान बढ़ाया। इस परीक्षा में 15 विद्यालयों के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के करीब दो हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। नतीजे देखकर विद्यार्थी खुशी से झूम उठे।नतीजों को लेकर विद्यार्थियों में कई दिन से उत्सुकता बनी हुई थी। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक सोमवार दोपहर नतीजे घोषित कर दिए गए। विद्यार्थियों को इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये मिली। इससे विद्यार्थियों में उत्सुकता बढ़ गई। इंटरनेट पर रिजल्ट सर्च करते रहे। जैसे ही नतीजे आए विद्यार्थी खुशी से झूम उठे।
विद्यार्थियों ने सबसे पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। उसके बाद मंदिर जाकर भगवान का शुक्रिया अदा किया। अगर बेहतर रिजल्ट की बात की जाए तो विद्याज्ञान स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस विद्यालय के हाईस्कूल में 139 व इंटर में 70 विद्यार्थी पंजीकृत थे। ये सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।इस विद्यालय की इंटरमीडिएट की छात्रा रागिनी तिवारी ने 97.25 फीसदी व अदविका सिंह भदौरिया ने 97 फीसदी अंक हासिल किए। समीर आत्मज मिश्रा ने 96.75 फीसदी अंक हासिल किए। हाईस्कूल में सचिन कुमार ने 98.25 फीसदी व सत्यम यादव ने 97.75 फासदी, श्रेया शुक्ला व शुभम सांवत ने 97.75 फीसदी अंक अर्जित करके जिले का मान बढ़ाया।
इंटरमीडिएट में सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की आद्या ने 97 फीसदी अंक हासिल किए। इसके अलावा नंदिनी भारतीय ने 96.8 प्रतिशत व ध्रुव शुक्ला ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले का मान बढ़ाया।
एल्पिस ग्लोबल स्कूल बिसवां के हाईस्कूल के विभूति वर्मा ने 97.40 प्रतिशत, भव्या अग्रवाल ने 96.60 प्रतिशत व पार्थ सिंघल ने 96.20 फीसदी अंक प्राप्त किए। लोकसभा चुनाव के चलते कई विद्यालयों ने छुट्टी की वजह से रिजल्ट शेयर करने से मना कर दिया।