जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट बैठक

in #sitapur2 years ago

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट IMG-20220629-WA0038.jpgसभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की द्वितीय अंतर्विभागीय बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मुख्य उद्देश्य साफ सफाई व संचारी रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि बीमारी फ़ैलाने वाले सभी कारकांे को जनपद से हटाना है, इस अभियान को नियमित कार्य ना समझकर एक विशेष अभियान के रूप में सम्पादित करे। आशा, ए0एन0एम0, आँगनबाड़ी, प्रधान, कोटेदार चौकीदार, अध्यापकों, वार्ड मेंबर, सभी का इस अभियान के प्रति संवेदीकरण व प्रशिक्षण करना है।
उन्होंने निर्देश दिये कि जिस ब्लॉक में कोई भी ए0ई0एस0 या जे0ई0 का केस निकलता है तो उस ब्लॉक की स्वास्थ्य व पंचायत विभाग की टीम वहाँ जाकर उन कारको का पता लगाएं और उस मरीज के घर के आस पास निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर बनाकर फॉगिंग व एन्टी लार्वासाइडल का छिड़काव किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अपने क्षेत्रों में मुख्य नालों की सफाई अवश्य करवा दें। नालों की सफाई से निकले कूड़े को सही ढंग से डिस्पोजल करें। बाढ़ प्रभावित एवं ए0ई0एस0, जे0ई0 प्रभावित गांव में पहले सफाई करवाये व विशेष ध्यान इन पर दे।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।