जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक

in #sitapur2 years ago

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक IMG-20220624-WA0026.jpgसम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार किये जाने एवं नियमित पर्यवेक्षण किये जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ इंडीकेटर्स लगवाये जायें तथा स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध सेवाओं की सूची भी प्रदर्शित की जाये। इसके साथ ही पैथालॉजी में उपलब्ध जांचों की भी सूची प्रदर्शित की जाये। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुये कहा कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुये सभी को लाभान्वित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि गत 03 माह से निष्क्रिय आशाओं को अन्तिम चेतावनी देते हुये सुधार हेतु एक माह का समय दिया जाये तथा सुधार न करने वाली आशाओं की सेवा समाप्त किये जाने का प्रस्ताव अगली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रस्तुत किया जाये। तीन वर्ष से एक ही स्थल पर तैनात बी0सी0पी0एम0 के स्थानान्तरण का प्रस्ताव अगले दो कार्यदिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि जिन स्थलों पर एक्सरे मशीन लगी है उनके समुचित संचालन के लिये स्टेब्लाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात बाल रोग विशेषज्ञों का प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि इंसेफ्लाइटिस एवं दिमागी बुखार के विषय में व्यापक जन-जागरूकता प्रसारित की जाये। वी0एच0एस0एन0डी0 के सत्र नियमित रूप से आयोजित कराने, नियमित मानीटरिंग कराने तथा सभी सत्रों में आवश्यक किट एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत वी0एल0ई0 के माध्यम से सभी लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनवाये जाने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करें।
दस्तक अभियान को पूरे जनपद में निर्धारित अवधि में संचालित कराये जाने के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष मानीटरिंग किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। नियमित टीकाकरण हेतु ड्यू लिस्ट बनाते हुये इसके अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये, जिससे सभी का टीकाकरण समय से हो सके। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों का रोस्टर बनाते हुये सभी विकास खण्डों के गांवों में भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किये जाने हेतु भी निर्देशित किया। पूर्ण टीकाकरण में सिधौली, सीतापुर अर्बन, बिसवां एवं बेहटा की खराब प्रगति पर सुधार के निर्देश दिये। आंशिक टीकाकरण में सीतापुर अर्बन, सिधौली एवं बिसंवा का खराब प्रदर्शन रहा तथा नो इम्यूनाइजेशन में बेहटा की सबसे खराब स्थिति होने पर सुधार के निर्देश दिये। बेहटा एवं हरगांव में अपडेटेड ड्यू लिस्ट की स्थिति सबसे खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि आशा के साथ नियमित रूप से बैठक कर ड्यू लिस्ट अपडेट करने का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कराया जाये तथा उसका शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। कार्यों में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाहीे हेतु आख्या प्रेषित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमित रूप से मानीटरिंग करते हुये खराब इंडीकेटर्स में सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।