आकाशी बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत

in #sitapur2 years ago

रेउसा सीतापुर । थाना रेउसा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दंपत्ति सहित 420220703_184557.jpg लोगों की मौत हो गई साथ ही पांच लोग झुलस गए जिन्हें इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेउसा में भर्ती कराया गया है ।रविवार को क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी सम्पति पुत्र छोटे अपनी गर्भवती पत्नी फूलन देवी व अन्य मजदूरों के साथ गांव के बटाई पर लिए मनोज के खेत में धान की रोपाई कर रहे थे।दोपहर बारिश होने के चलते सभी लोग पेड़ के नीचे चले गए इसी दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली कड़क कर गिर गई।बिजली गिरने से पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं गांव के ही शिवराज पुत्र पुत्तू भार्गव, शिवरानी पत्नी शिवराज, सुशीला पत्नी रामसेवक, खुशीराम पुत्र मूलचन्द व नीरज कुमार पुत्र पुत्तू झुलस गए । सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेउसा में भर्ती कराया गया है ।इसके अलावा क्षेत्र के केवलपुरवा मजरा सेउता निवासी संजय पुत्र चेतराम अपनी बेटी निशा के साथ गांव से दक्षिण आम की बाग में बैठे थे।इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई।जिससे दोंनो गम्भीर रूप से झुलस गए।गम्भीर हालत में दोंनो को सीएचसी रेउसा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया।बेटी का इलाज किया जा रहा है।
वहीं थानगांव थाना क्षेत्र के सीपतपुर गांव में खेत गए मूलचन्द , रामदेवी पत्नी वीरेंद्र पुत्र मूलचंद्र,केशन आदि लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गए।सभी घायलों को सीएचसी रेउसा ले जाया गया जहां सभी का उपचार किया जा रहा है वीरेंद्र की हालत को गम्भीर देखते हुए जिलाअस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पाकर तहसीलदार बिसवां अविचल प्रताप सिंह,नायब तहसीलदार,सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय,थानाध्यक्ष रेउसा ने मौके पर पहुंचे ।थानाध्यक्ष रेउसा ओपी तिवारी ने बताया कि तीनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को शासन द्वारा अनुमन्य सहायता राशि दिलाये जाने हेतु रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा रही है ।