एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

in #sitapur2 years ago

सिधौली/सीतापुर। अमृत सरोवर योजना के तहत चयनित तालाब पर चल रहे कार्य में बाधा उत्पन्न किऐ जाने को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर समस्या का निस्तारण कराये जाने की मांग की है। ग्राम पंचायत मनवा के प्रधान पति सुफियान की अगुवाई मे दर्जनों महिलाएं व पुरुषों ने एसडीएम अजय कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि मनवां में तालाव गाटा संख्या 1079 स्थित है इसी तालाब के पास प्राचीनकाल का काली देवी मन्दिर स्थित है। उक्त तालाब का पट्टा भानू कश्यप के नाम हुआ था। जिसमें वह मछली पालते है। तालाब के समीप ही प्राथमिक विद्यालय भी बना हुआ है। पट्टेदार द्वारा तालाब में मछलियों के लिए मांस वगैरह डाला जाता है। जिससे हिन्दू श्रद्धालुओ को काफी दिक्कत होती है। उक्त तालाब का चयन अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत हुआ है। तालाब को पट्टाधारक की सहमति से खाली करवा कर मनरेगा के तहत कार्य करवाया जा रहा है। जबकि भानू कश्यप द्वारा वर्तमान प्रधान से मछली हटवाने के लिऐ 35000 हजार रुपया भी लिया जा चूका है।अब वह अमृत सरोवर योजना के कार्य मे बाधा डालते है। तालाब के सौंदर्यी करण मे लगे मजदूरों से वह गाली गलौज करते हैं। जिससे ग्राम वासियों मे रोष व्याप्त है। इस मौके पर विमला देवी श्रीदेवी शिव दुलारी गुडिया पिंकी फुलचन्द उमाशंकर बबलू राहुल मनोज दीपक मिश्री लाल दीन दयाल कुलदीप रामकुमार बैजू विनोद सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

IMG-20220628-WA0024.jpg