एसपी का आदेश आगामी त्यौहार की तैयारी बैठक

in #sitapur2 years ago

पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चंद्रभान द्वारा IMG-20220628-WA0026.jpgको जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/शाखा प्रभारियों की गोष्ठी आहूत की गयी। इस दौरान महोदय द्वारा अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए निम्न दिशा निर्देश दिये गये–

  1. आगामी त्यौहारो मोहर्रम, कांवड यात्रा आदि के दृष्टिगत पूर्व से तैयारी कर ली जाये व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना सुनश्चित की जाये।
  2. साइबर अपराध पर नियंत्रण हेतु साइबर हेल्प डेस्क को सक्रिय बनाये रखने के संबंध में विस्तृत निर्देश दिये गये।
  3. थानों पर आगंतुको के बैठने हेतु समुचित स्थान/पेयजल/वृक्षारोपण आदि के संबंध में निर्देश दिये गये।
  4. महत्त्वपूर्ण अभियोगो के निस्तारण एवम् अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही तथा अपह्रता/गुमशुदा की बरामदगी की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। ।
  5. थानो पर जब्तशुदा वाहनो के निस्तारण के संबंध में प्रभावी कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित की जाये।
  6. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वो को चिन्हित कर विशेष नजर रखे एवम् नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये।
  7. थानों पर लंबित विवेचनाओं/एनसीआर/जांच व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध की विस्तृत समीक्षा कर त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
  8. पेशेवर/सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने, गैंग पंजीकरण, गैंगेस्टर एक्ट के वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा आंशिक विवेचनाधीन अभियोगों के निस्तारण आदि के संबंध में विस्तृत निर्देश दिये गये।
  9. महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा करते हुए जिन प्रकरणो में आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है उनमें अभियुक्त के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
  10. आबकारी अधिनियम/गोवध अधिनियम के अतंर्गत पंजीकृत अभियोगो व संबंधित अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
  11. आई.जी.आर.एस पोर्टल एवम् अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतीं प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवम् गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जायें। प्रार्थना पत्रों की जाँच आख्या के सम्बन्ध में फीडबैक ले।
  12. 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति का चिन्हीकरण /अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति का शीघ्र पता लगाकर उसे कुर्क करने हेतु प्रस्ताव भेजने के लिये भी निर्देश दिये गये।
  13. जिलाबदर अपराधियों, माफिया गैंगो व पूर्व से चिन्हित गैंगो की सक्रियता व उनके संदर्भ में कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
  14. संवेदनशील स्थलों पर पी.आर.वी. आदि अन्य पुलिस बल के माध्यम से गश्त बढ़ायी जाये।
  15. पीआरवी वाहनो के रूट मार्च/रिस्पांस टाइम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
  16. महिला सुरक्षा विशेष दल/एंटी रोमियों टीमों के द्वारा बाजारों/चौराहो/कस्बो आदि पर निरंतर चेकिंग हेतु निर्देश दिये गये।