अतिक्रमण के नाम पर छोटे दुकानदारों का ईओ कर रहे शोषण पीडब्लूडी की जगह पर बन रहा है नाला

in #sitapur2 years ago

IMG-20220512-WA0002.jpg
हरगांव सीतापुर-- अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर पंचायत हरगांव के प्रशासनिक अधिकारी के व्दारा छोटे छोटे पटरी दुकानदारो का खुलेआम शोषण किया जा रहा है।वही नगर पंचायत हरगांव के अंतर्गत मोहल्ला गुरूदेवनगर में हरगांव दतेली मार्ग पर पीडब्लूडी की जगह पर अतिक्रमण कर सड़क के किनारे नाले का निर्माण कराया जा रहा है जो सडक से मानक दूरी को पूरी नहीं करता है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के द्वारा अधिशाषी अधिकारी अरविंद सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण के नाम पर सड़क के दोनों ओर लगे ठेलों को तो आनन फानन में हटा दिया गया परन्तु उन्हें बसाने की कोई जगह निर्धारित नहीं की गई ।जो अपने आप में एक अपराध है ।अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए पटरी दुकानदारों को अलख जगह देकर बसाने का दायित्व भी नगर पंचायत हरगांव का ही बनता है ।अब रही बात सड़क पर बन रहे नाले की।मानक के अनुसार पीडब्लूडी की सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण होना चाहिए ।नाला मानक के अनुसार सड़क से तीन मीटर दूर बनना चाहिए।अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पीडब्लूडी रोड से शहर के अंदर दो मीटर व शहर के बाहर तीन मीटर की दूरी पर नाला बनवाने का प्राविधान है ।सड़क से सटकर नाला किसी भी स्थिति में नहीं बनाया जा सकता है। यह कानून अपराध है ।नाला सड़क के दोनो तरफ होना भी प्राविधान में अंकित है ।इस तरह से अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत हरगांव मानक की अनदेखी हर स्तर पर कर रहे ।नागरिकों व पटरी दुकानदारों के मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है ।जो एक जांच का विषय है ।