ए .आर.टी.ओ.प्रशासन ने ट्रक चालको को वितरण किया चश्मा

in #sitapur2 years ago

नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर के समापन दिवस पर पहुंची ए.आर.टी.ओ.प्रशासन ने ट्रक चालको को वितरण किया चश्मा
IMG-20220625-WA0235.jpg
सीतापुर-आज जनता ढाबा, टोल प्लाजा, खैराबाद, सीतापुर में स्वयंसेवी संस्था एकलव्य फाउंडेशन, लखनऊ द्वारा आयोजित तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित "सात दिवसीय निःशुल्क ट्रक ड्राइवरो हेतु ऑखो की जाॅच एवं चश्मा वितरण शिविर" के समापन दिवस पर भी ट्रक चालको को आँखों की जाँच के उपरान्त निःशुल्क चश्मों का वितरण डॉ. अवनीश सिंह, डॉ. आफताब रजा एवं सहायक मोहित कुमार द्वारा किया गया।
शिविर के समापन दिवस पर पहुंची मुख्य अतिथि ए.आर. टी.ओ. (प्रशासन), सीतापुर श्रीमती माला बाजपेई जी एवं विशिष्ट अतिथि विभागीय वरिष्ठ लिपिक आर. टी. ओ. कार्यालय, सीतापुर श्री सुदीप आर्या जी, सतीश कुमार जी एवं संस्कृति महाविद्यालय कमलापुर के प्रधानाचार्य श्री अनुज बाजपेई जी, लखनऊ से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुनील कुमार शुक्ला जी,श्री विमल शुक्ला जी (एडवोकेट), वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्याम कुमार जी,फलेश बाजपेई जी और शुभम पांडेय जी का एकलव्य फाउंडेशन के पदाधिकारियो ने फूल माला पहनाकर एवँ पुष्पगुछ तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ए.आर. टी. ओ. महोदया जी ने स्वयं एवं विशिष्ट अतिथियो ने कुछ ट्रक चालको को चश्मा वितरण किया एवं शिविर का निरीक्षण किया संस्था के कार्यो से ए.आर. टी.ओ.प्रशासन पूरी तरह से संतुष्ट दिखी। इस मौके पर वंश अग्रवाल, नूर आलम, पंकज वर्मा, नितिन बाजपेई अमरजीत, सचिन गुप्ता कृष्ना श्रीवास्तव राशिद,लाल मोहम्मद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।IMG-20220625-WA0235.jpg