लंबित विवेचना की समीक्षा

डुमरियागंज व त्रिलोकपुर थाने पर लंबित विवेचना की समीक्षा कीIMG-20220629-WA0002.jpg गई l निर्देशित किया गया कि जिन प्रकरणों में कोई परीक्षण रिपोर्ट आना शेष नहीं है उनका निस्तारण 1 सप्ताह में सुनिश्चित किया जाए l गस्त ,पिकेट और फूट पेट्रोलिंग को नियमित व और अधिक सुदृढ़ता से किया जाए l सर्किल के थाना प्रभारी यों को निर्देशित किया गया कि आगामी बाढ़ के दृष्टिगत प्रत्येक थाने पर तैराकी में दक्ष 5-5 पुलिसकर्मी लाइफ जैकेट व सर्च लाइट के साथ तैयार रखे जाएं l थाना क्षेत्र के प्राइवेट गोताखोरों को भी चिन्हित करके उनके साथ समन्वय बना लिया जाए l बाढ़ से ग्रस्त होने वाले संभावित गांव के संभ्रांत व्यक्तियों के नंबर सी प्लान में 25- 25 व्यक्ति प्राथमिकता पर जोड़ लिए जाएं तथा सभी गांव में भी सी प्लान में 25- 25 व्यक्ति जोड़े जाएं l इसके पूर्व थाना डुमरियागंज परिसर का भ्रमण करके भोजनालय ,कार्यालय ,महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l नव संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल के साथ कस्बा डुमरियागंज में फूट पेट्रोलिंग किया गया l