पोसालिया में भी दिखे गोवंश में लम्पी स्किन के लक्षण।

in #sirohi2 years ago

सिरोही।पोसालिया गांव में उपखंड तहसील शिवगंज में पोसालिया कस्बे में आज तहसीलदार निशा कुमारी नेIMG-20220806-WA0033.jpg शिक्षक को फोन कर जगाया के किट उपलब्ध कराने का कहा कहीं जगहों पर लंपी स्किन पीड़ित पशु धीरे धीरे गांव के आसपास तथा जंगलों में पाए गए इलाज के अभाव में पशु दर्द से कराह रहे हैं आसपास के गांवों में देसी उपचार कर गोवंश को राहत दी जा रही है पर कई पशुओं की मौत भी हो रही है इसको लेकर को भक्तों व पशुपालकों में काफी भय का माहौल बना हुआ है गौ भक्त चम्पा लाल माली ने बताया आखिर इस बीमारी से राहत देने के लिए सरकार व पशुपालन विभाग कब ठोस कदम उठाएगा जिले में तेजी से फैल रही बीमारी के कारण कई पशु काल का ग्रास बन चुके हैं तो कहीं इलाज के अभाव में तड़पते नजर आ रहे हैं गौ भक्तों से अपील है कि बेजुबान पशुओं की सेवा उपचार करने के लिए आगे आए वहीं ॐ श्री गजानंद सेवा समिति सहित अन्य गौ सेवा संस्था व गौ भक्तों द्वारा घायल पशुओं का नियमित से उपचार कर उन्हें बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
लंपि बीमारी पर तहसीलदार नीरजा कुमारी महोदय से भी चर्चा हुआ उन्होंने पशु चिकित्सक को फोन कर दवाइयों के किट उपलब्ध करने को कहा।