खूबसूरत वादियों से इन दिनों वाकई कश्मीर जैसा नजर आ रहा है माउंट आबू

in #sirohi2 years ago

सिरोही।।माउंट आबू में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है और इस बारिश से हिल स्टेशन का मौसम भी सुहावना नजर आ रहा है जिसके चलते अब पर्यटक भी हजारों की तादात में माउंट आबू का रुख करते हुए नजर आ रहे हैं और क्यों नहीं वाकई इन दिनों माउंट आबू कश्मीर जैसा नजर आ रहा है जिससे पर्यटक भी अब माउंट आबू का रुख कर रहे हैं

माउंट आबू की खूबसूरत वादियों धुंध के आगोश में लिपटने से अरावली की खूबसूरत फिजाएं इन दिनों वाकई अलग ही नजर आ रही है जिससे आने वाला पर्यटक भी काफी रोमांचित नजर आ रहा है पर्यटन स्थल के तमाम इलाकों में भ्रमण कर पर्यटक इस मौसम के बीच में काफी आनंद लेते हुए देखें जा रहे हैं

हिल स्टेशन माउंट आबू में इन दिनों पल-पल बदल रहे मौसम से खूबसूरत वादियां भी खिली खिली नजर आ रही है और पर्यटकों को बलवती अपनी और आकर्षित भी करती हुई नजर आ रही है जिसके चलते माउंट आबू में अब पर्यटक ही पर्यटक नजर आ रहे हैं और खूबसूरत नजारों को पर्यटक अपने कैमरे में कैद कर रोमांचित नजर आ रहे हैं तमाम इलाकों के फोटोस अपने कैमरे में कैद भी कर रहे हैं वहीं पर्यटक अपने परिवार के साथ काफी आनंद लेते देखे जा रहे हैं

जिले में सबसे अधिक माउंट आबू में बारिश भी हुई है दर्ज

माउंट आबू की बात करें तो लगातार हो रही बारिश से जिले में सबसे अधिक माउंट आबू में बारिश भी दर्ज हुई है जिसके चलते अपर कोदरा बांध लोअर कोदरा बांध नक्की झील समेत तमाम जलाशयों में पानी की आवक भी बढ़ रही है नदी नाले भी तेज वेग के साथ बहते हुए नजर आ रहे हैं और काश्तकारों के साथ स्थानीय लोग भी हो रही बारिश से काफी खुश नजर आ रहे हैं

पर्यटकों को तेज वेग के साथ बेहतर झरने कर रहे हैं अपनी ओर आकर्षित

माउंट आबू में जहां बारिश का दौर जारी है जिसके चलते नदी नालों और तमाम पहाड़ियों में तेज वेग के साथ झरने बहरे हैं जिससे आने वाला पर्यटक अपने परिवार के साथ इन झरनों को अपने कैमरे में कैद तो कर ही रहा है साथ ही खूबसूरत जनों को देख पटक काफी रोमांचित और खुश नजर आ रहे हैं और क्यों नहीं माउंट आबू की खूबसूरत वादियों में कल कल करते झरने वाकई इन दिनों सुंदर नजर आ रहे हैं. तो आइए आप भी इंतजार किस बात का मौसम के बीच माउंट आबू मेला घूमने का आनंद

नक्की झील समेत तमाम इलाके पर्यटकों से रहे गुलजार

माउंट आबू में लगातार प्रेरकों के बकरे आवर्धन से पाटन स्थल के तमाम इलाके भी पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहे हैं जिसके चलते नक्की झील अचलगढ़ गुरु शिखर दिलवाड़ा समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की अच्छी चहल पहल नजर आने से तमाम बाजार भी गुलजार नजर आए जिससे स्थानीय लोगों में भी काफी उत्सहा जैसा माहौल नजर आ रहा है

नाके से प्रतिदिन 2000 से अधिक वहांन पहुंच रहे हैं माउंट आबू

IMG-20220724-WA0027.jpgनगरपालिका नाके से प्रतिदिन अब दो हजार से अधिक वाहनों के आने का सिलसिला जारी है और हजारों की तादाद में वाहन माउंट आबू पहुंच रहे हैं जिसके चलते नगरपालिका को भी लाखों रुपए का राजस्व भी लगातार प्राप्त हो रहा है लेकिन आने वाला पर्यटक पार्किंग की व्यवस्था से काफी परेशान नजर आ रहे हैं और सड़क किनारे पर्यटक अपने वाहन खड़े करने को भी मजबूर देखे जाते हैं जिससे पर्यटक भी काफी परेशान होते हैं क्योंकि शहर से पार्किंग व्यवस्था भी काफी दूर होने से पर्यटक अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करने से लोगों को भी आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है..

मगन प्रजापत जिला सिरोही 9828443110

Sort:  

Good job

आपकी 24 hour ki sari post par vote kar diya... कृपा आप भी मेरी 24 hour ki सारी पोस्ट पर वोट करें