दादी प्रकाशमणि की 15वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में आयोजन, जिले भर के पत्रकार हुए शामिल

in #sirohi2 years ago

सिरोहीIMG-20220821-WA0019.jpg।आबूरोड़ स्थित तलहटी स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान में ब्रह्माकुमारी की प्रमुख दादी प्रकाशमणि की 15वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा जिले के पत्रकारों का सम्मेलन किया गया जिसमें जिले भर के पत्रकार शामिल हुए...सम्मेलन में ब्रह्माकुमारीज संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी ने कहा कि बदलते दौर में समाज की व्यवस्था को ठीक करने तथा श्रेष्ठ समाज की स्थापना में मीडिया को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए..वही
उन्होंने कहा कि दादी प्रकाशमणि मीडियाकर्मियों के लिए सदा ही महत्वपूर्ण स्थान देती थी..मीडियाकर्मी चाहे तो समाज में शांति फैला दे और चाहे तो अशांति की आग लगा दें...इसलिए अब मीडियार्मियों को एक अच्छे समाज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयास करना चाहिए..इसके लिए राजयोग ध्यान को जीवन का अंग बनाना चाहिए...
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीक बृजमोहन ने कहा कि मीडिया का कार्य केवल सूचना देना नहीं है बल्कि समाज को शिक्षित करना भी है.... इसलिए मीडियाकर्मियों को जीवन में राजयोग ध्यान का बहुत महत्व है...बड़ी संख्या में लोगों ने राजयोग ध्यान से अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाया है...आज जरूरत है कि पत्रकार और पत्रकारिता को अपने श्रेष्ठ कार्यों से सुशोभित करना चाहिए...
कार्यक्रम में आभार ब्रह्माकुमारीज संस्थान के पीआरओ बीके कोमल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पत्रकारों में उमंग और उत्साह बढ़ता है... इस अवसर पर सभी मीडियाकर्मियों का साफा व दुपटटा भेंटकर सम्मानित किया गया...इस सेमिनार में पूरे जिलेभर के 170 से ज्यादा पत्रकार उपस्थित थे..IMG-20220821-WA0057.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻