भाहाशाह के परिवार द्वारा शिविर में 2500 पशुओं का टीकाकरण एवं उपचार हुआ

in #sirohi2 years ago

IMG-20220610-WA0024.jpgसिरोही।।पशु चिकित्सालय अरठवाडा परिसर में एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया शिविर का आयोजन अरठवाडा निवासी मुकेश जैन अचलचंद जैन हाल निवासी मुंबई की ओर से किया जिसमें सरपंच मुकेश कुमार राणा सहित भामाशाह परिवार की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया भामाशाह मुकेश जैन बागरेचा चौहान परिवार पिछले 12 साल से शिविर करवाकर निशुल्क उपचार करवा रहे हैं पशुओं का निशुल्क वही पशु चिकित्सा शिविर में इनकी ओर से यह 12 वा शिविर करवाया गया था जिसमें 2500 पशुओं का उपचार हुआ वही टीकाकरण कर दवाइयां उपलब्ध करवाई गई जिसमें भेड़ बकरी गाय भेस कुत्ते आदि शामिल वही दो कुत्तों के शल्य चिकित्सा भी हुई शिविर के दौरान शिवगंज उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी निरीक्षण किया गया पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अवेश खा पशु चिकित्सालय कर्मियों के बारे में अवगत करवाया वही भामाशाह मुकेश चंद्र जैन ने एसडीएम का स्वागत किया गया शिविर के कार्यों का जायजा लेते हुए पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई वही पूरिया ने इस कार्य को नेक बताते हुए कार्य की प्रशंसा की
शिविर प्रभारी द्वारा कार्मिकों की प्रगति प्राप्त की शिविर का संचालन अमित सिंह देवल पीपल फॉर एनिमल सचिव सिरोही द्वारा किया गया इसमें इनका भी विशेष योगदान रहा जिला पशुपालन अधिकारी जगदीश बर बढ़ ने कार्यों की प्रगति के निर्देश दिए गए एवं पशुपालकों को मौसमी बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण करवाकर शिविर आमजन को जागृत करने की अपील की गई शिविर की तैयारियों को लेकर 1 दिन पूर्व में ओम श्री गजानंद सेवा समिति अध्यक्ष मंगल कुमार मीणा द्वारा गो भक्तों के साथ आमजन को जागरूक करते हुए किसान पशु पालकों को गली मोहल्ले घूम कर जागरूक किया गया प्रभारी ने बताया उनकी टीम द्वारा बेजुबान पशु घायल पशुओं के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य हो रहा है वही भामाशाह परिवार द्वारा हरा चारा और पानी की व्यवस्था की गई भामाशाह परिवार द्वारा बहुमान किया गया इस दौरान डॉक्टर अनिल कुमार पशु चिकित्सक शंकरलाल तबी याड़ अरठवाड़ा, सुरेश कड़ेला पालड़ी एम, हरि मोहन बेरवा चूली, प्रकाश कुमार अरठवाडा, रमेश कुमार पोसालिया, युवराज सिंह, बद्री प्रसाद पूर्व पशु चिकित्सक, गौ भक्त भंवर राणा, हिम्मत राम मीणा, किरण रावल, मूलाराम भील, दिनेश कुमार मीणा ,विक्रम कुमार, सरवन हीरागर, शंकर लाल मीणा आदि उपस्थित रहे