शिवगंज व सिरोही में बोला सिजेरियन ऑपरेशन, डॉ. भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी

in #sirohi2 years ago

रेवदर। करोटी क्षेत्र में स्थित श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी ने अपने करियर के 25 वर्षों में लाखो की संख्या में डिलीवरीयां करवाई है जिनमे सबसे अधिक ऐसी डिलीवरीयां है जिनका पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन हो रखा था ऐसा ही एक वाकिया हुआ जब हवनी देवी पत्नी मुकेश कुमार सरगरा निवासी शिवगंज (पाली) के पूर्व में शिवगंज के एक बहुत बड़े हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी वहां चेक करवाने पर सिजेरियन ऑपरेशन ही एकमात्र डिलीवरी का रास्ता बताया परिजन अपने किसी रिश्तेदार के कहने पर गर्भवती महिला को लेकर श्री रामदेव हॉस्पिटल में पहुंचे और डॉक्टर एसएस भाटी से मिले जहां डॉ एस एस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी ने डॉ एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया और पूरे हॉस्पिटल में मिठाईयां बांटी ।
इसी तरह लीलादेवी पत्नी कानाराम देवासी निवासी सलतरा (सिरोही) का पूर्व में गुजरात के खेरालू क्षेत्र में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में गए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद वहां के डॉक्टर ने सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया अन्यथा मां और बच्चे दोनो की जान का जोखिम बताया परिजन ऑपरेशन नही करवाना चाहते थे इसीलिए नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए करोटी में स्थित श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मिले जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित देख परिजनों की आंखों से अश्रुधारा प्रवाहित हुई सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया ।Screenshot_20220729-183905_WhatsApp.jpg

Sort:  

Good job