नगर परिषद के रवैये से ई मित्र संचालकों में रोष, सौंपा ज्ञापन

in #sirohi2 years ago

सिरोही। शहर में संचालित सभी ई मित्र संचालकों ने मिलकर नोडल अधिकारी, सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के नाम ज्ञापन भेज बताया कि वर्तमान में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के आवेदन चल रहे है, लेकिन पिछले काफी समय से देखने में आया है कि नगर परिषद के पार्षद व कर्मचारी उक्त जन कल्याणकारी योजना के फॉर्म को इक्कठे कर खुद ही किसी एक विशेष ई मित्र पर जमा करवाते हैं। यह भी देखने में आया है कि शहर का कोई व्यक्ति नगर परिषद में जाता है तो भी वहां के कर्मचारी उस ई मित्र का विजिटिंग कार्ड देकर ग्राहक को उस ई मित्र वाले के वहा भेजते हैं और यह हिदायत देते है कि आपका काम उक्त ई मित्र सेंटर पर ही होगा अन्य कही नही होगा। इससे शहर में संचालित काफी ई मित्र संचालकों में रोष व्याप्त है, जिसको लेकर ई मित्र संचालकों ने नगर परिषद के उक्त पक्षपात पूर्ण रवैए के विरुद्ध ज्ञापन देकर जांच की मांग की हैं।
ज्ञापन में निवेदन किया है कि ग्राहकों को खुद ही ई मित्र के माध्यम से फॉर्म जमा करवाने हेतु प्रेरित करें, किसी खास ई मित्र को फायदा देने का प्रयास नगर परिषद पार्षद, कर्मचारी या अन्य के के द्वारा नहीं किया जावे, इस संबंध में जांच की मांग भी की है। इस दौरान देवेंद्र सिंह, महेंद्र, प्रवीण माली, महेश कुमार, जसवंत, मनोज रावल, सेजल खान, खेताराम माली, अकलेश बरार सहित कई ई मित्र संचालक उपस्थित थे।WhatsApp-Image-2022-06-11-at-7.57.06-AM-800x445.jpeg

Sort:  

Good coverage