जालोर व जोधपुर के बड़े अस्पतालों में बताया सिजेरियन ऑपरेशन, डॉ. भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी

in #sirohi2 years ago

रेवदर । उपखंड के श्री रामदेव हॉस्पिटल करोटी में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसएस भाटी को हाई रिस्क डिलीवरी केसों की भी नॉर्मल डिलीवरी करवाने में महारत हासिल है, जिसकी बदौलत डॉक्टर एसएस भाटी के नॉर्मल डिलीवरी करवाने में लिम्का बुक सहित अन्य कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज है । इसी के चलते दूर-दूर से गर्भवती महिलाएं डॉक्टर एसएस भाटी के पास पहुंच रही है ।योगेश्वरी कंवर पत्नी जयंत सिंह राजपूत निवासी ऐलाना (जालोर) को डिलीवरी का दर्द होने पर जालोर के बहुत बड़े हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद सिजेरियन करना अनिवार्य बताया, परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे, इसीलिए वहां से छुट्टी लेकर तुरंत जोधपुर के जानेमाने वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ के पास पहुंचे, वहां भी सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया, जिसका कारण खून की कमी और गर्भ में पानी की कमी व बच्चे का वजन ज्यादा बताया, किसी परिचित के कहने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर डॉक्टर एसएस भाटी के पास करोटी (रेवदर) में स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टर एसएस भाटी ने परिजनों को पूर्ण आश्वासन दिया और कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई । स्वस्थ जच्चा बच्चा देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार प्रकट किया ।Screenshot_20220224-164227_WhatsApp.jpgScreenshot_20220224-164227_WhatsApp.jpg