सांसद की छवि धूमिल करने में प्रयासरत असामाजिक तत्वों के खिलाफ हो कानूनी कार्यवाही : पुरोहित

in #sirohi2 years ago

रेवदर/सिरोही । उपखंड मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित एवं विधायक जगसीराम कोली के नेतृत्व में सांसद देवजी एम पटेल की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से अश्लील वीडियो क्लिप में उनका नाम जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में कार्यवाही हेतु उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में बताया कि किसी प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि को बदनाम करने के लिए ऐसे षड्यंत्र रचे जा रहे हैं, जिससे 36 कौम के लोगों में भारी आक्रोश है । फर्जी वीडियो क्लिप बनाकर सांसद के चरित्र को बदनाम करने की नाकाम कोशिश करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करके खुला सर्व समाज के सामने लाने तथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री जय सिंह राव, जिला उपाध्यक्ष कालूराम चौधरी, जिला मंत्री प्रकाश मेघवाल, रेवदर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, अनादरा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कोली, मंडार रमेश चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन देवासी, जिला परिषद सदस्य अर्जुन राणा, भेराराम भील, पंचायत समिति सदस्य प्रागाराम कोली, भाजयुमो जिला महामंत्री गणपत सिंह देवड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता आत्माराम वैष्णव, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अनिल वैष्णव, भाजयुमो अनादरा अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, मगनलाल कोली, जेताराम चौधरी, तख्त सिंह देवड़ा, भरत चौधरी, दीपाराम देवासी, चुन्नीलाल घांची, केसाराम कोली, सुमन कोली, गोदाराम चौधरी, वर्धा राम कोली, किशोर पुरोहित, हरीश लोहार, खंगारराम, प्रवीण ओड, नारायण सिंह बिका, देवाराम चौधरी, नारणाराम लोहार, लालाराम चौधरी, डॉ. रमेश चौधरी, मूलचंद पटेल, भंवर लाल सांखला मौजूद रहे।

इनका कहना है

सांसद देवजी एम पटेल की बढ़ती लोकप्रियता एवं साफ छवि होने के कारण कुछ असामाजिक तत्व द्वारा सुनियोजित तरीके से सांसद की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जारी है ऐसे षड्यंत्र करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ।

  • नारायण पुरोहित, जिलाध्यक्ष भाजपा सिरोही

जो लोग किसी की कामयाबी, शक्ति और बढ़ती लोकप्रियता का सामना नहीं कर सकते हैं, उसकी छवि को धूमिल व बदनाम करने के लिए उसके खिलाफ विभिन्न तरह का षड्यंत्र रचते रहते है लेकिन उनके ये मंसूबे कामयाब नहीं होंगे सांसद देवजी पटेल के साथ पूरी भाजपा खड़ी है । असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

  • जगसीराम कोली, विधायक रेवदर विधानसभा 66f6bbf867a04a59bdb2018ba733d703.jpg