राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेकर लौटे सिरोही कॉलेज के छात्र-छात्राएं पुरस्कृत

in #sirohi2 years ago

राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेकर लौटे सिरोही कॉलेज के छात्र-छात्राएं पुरस्कृत
सिरोही. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में प्रति वर्ष की तरह इस बार मेवाड़ विश्वविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में छात्रों को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक डॉ. रीना श्रीवास्तव ने बताया कि गत 21 मई से आयोजित यह शिविर 27 मई को सम्पन्न हो गया। इसमें सिरोही राजकीय महाविद्यालय की छात्रा भव्या बाफना, नीलम कंवर व दिव्या सोलंकी तथा छात्र वरुण ओझा व भवानीसिंह ने भाग लिया। समापन समारोह में नीलम कंवर व दिव्या सोलंकी ने नृत्य की प्रस्तुति देकर सबको मोहित कर दिया। भव्या बाफना ने नारी शक्ति पर जोश भरी स्वरचित कविता प्रस्तुत की। जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, मेवाड़ विश्वविद्यालय के चेयर पर्सन अशोक गढ़िया एवं प्रो-वाइस चांसलर आनंद वर्धन शुक्ला उपस्थित थे। भव्या की कविता से प्रभावित होकर मेवाड़ विश्वविद्यालय के चेयरमैन अशोक गढिय़ा ने स्वयं की तरफ से छात्रा को नकद पुरस्कार एवं पारितोषिक प्रदान किया। सभी स्वयंसेवकों को शिविर में लैपटॉप बैग डायरी एवं स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। सिरोही पहुंचने पर स्वयंसेवकों का महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कमला बंधु ने उनका स्वागत कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि हर साल लगने वाले इस शिविर में देशभर के लगभग 40 लाख राष्ट्रीय स्वयंसेवकों में से लगभग 200 स्वयंसेवक भाग लेते हैं। शिविर में स्वयंसेवक रोजाना प्रभात फेरी से लेकर शाम को सांस्कृतिक संध्या तक विभिन्न शारीरिक, बौद्धिक एवं सामाजिक गतिविधियों में पूर्ण उत्साह से भाग लेते हैं। शिविर का प्रमुख उद्देश्य देश के युवाओं में अलग-अलग राज्यों की संस्कृति, भाषा, खानपान आदि का आदान-प्रदान करना है।