प्रतिबंध का आदेश बेअसर, खूब हो रहा पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल

in #single2 years ago

शाहजहांपुर। शासन ने एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद लोग घर से थैला लेकर बाजार नहीं जा रहे। दुकानदार भी उन्हें पॉलिथीन में सामान देने से मना नहीं कर रहे। यही वजह है कि प्रतिबंध का कोई खास असर नजर नहीं आ रहा। अब नगर निगम जल्द जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाएगा।
सिंगल यूज प्लास्टिक को जानें
तकनीकी रूप से 40 माइक्रोमीटर या उससे कम स्तर के प्लास्टिक को सिंगल यूज प्लास्टिक कहा जाता है। इसमें कप, कैरी बैग, पानी या कोल्डड्रिंक की बोतलें, स्ट्रॉ, फूड पैकेजिंग आदि होते हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक करीब 7 से 5 प्रतिशत ही रिसाइकल हो पाता है।IMG_20220712_123322.jpg