पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान : लोगों के घरों की पाइप लाइन में डाला जा रहा है पॉलिथीन

in #sindhari2 years ago

पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान : लोगों के घरों की पाइप लाइन में डाला जा रहा है पॉलिथीन

सिणधरी। ग्राम पंचायत पायला कला में स्थित सड़ा धनजी गांव पंचायत में पानी की समस्या के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की गांव में पानी की टंकी है। पाइप लाइन है लेकिन पानी नहीं है। पानी के लिए बनाई गई टंकी किसी उपयोग में नहीं आ रही है। ग्रामीण ने बताया कि ग्रामीणों को मजबूरन टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। उन्हें शीघ्र हि जनप्रतिनिधि से समस्या के समाधान की मांग की है । ग्राम वासियों ने कई बार लाइन मैन भोमाराम डोगियाल को बताया है कि उसका कनेक्शन मुख्य पेयजल लाइन से नहीं होने के कारण उक्त घरो में पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है। घरो में पानी की समस्या पिछले 5-6 महीनो से चल रही है। उन्होंने बताया कि उक्त लाइन को मुख्य सप्लाई लाइन से जोड़ दिया जाए तो समस्या का निस्तारण हो सकता है।

पानी आने पर लोगों की पाइप लाइन में डाला जाता हैं पॉलीथिन ।
भेडाणा से ग्राम पंचायत सड़ा धनजी के लिए जो मौन पाइप लाइन आती है उसमें लाइन मैन खुले-आम डाल रहे है पॉलीथिन ।पॉलीथिन इसलिए डालते हैं कि इस पाइप लाइन पर जो छोटे-मोटे कनेक्शन होते है पॉलिथीन पानी के साथ आकर उस छोटे-मोटे कनेक्शनों में फंस जाती है और लोगों के घरों में हो रही पानी की सप्लाई बंद हो जाते हैं ।मुख्य पेयजल संकट का यही कारण है ।

Sort:  

जल है तो जीवन है पानी बचाओ

आवश्यकता के अनुसार जल सप्लाई होनी चाहिए