पानी की किल्लत और बिगड़ती हुई बिजली की व्यवस्थाओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन

in #sindhari2 years ago

पानी की किल्लत और बिगड़ती हुई बिजली की व्यवस्थाओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन

उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आश्वासन के बाद उठाया धरना
IMG-20220523-WA0037.jpg

सिणधरी । सिणधरी उपखंड क्षेत्र में विगत लंबे समय से पानी की किल्लत को लेकर आम जन में आक्रोश का माहौल है इस भयंकर गर्मी के दौरान जलदाय विभाग द्वारा पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण आमजन में भारी रोष व्याप्त हैं सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि ये सरकार काम करना नही चाहती एवं निक्कमी है एवं जमकर राज्य सरकार को कोसा ।
IMG-20220523-WA0036.jpg
जिला परिषद सदस्य हंसराज प्रजापत ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में विगत लंबे समय से पानी की समस्या को लेकर प्रशासन और विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। आम जन आक्रोश का माहौल है इसी को लेकर आज उपखंड स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया एवं ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि समय पर समाधान नहीं हुआ तो सामुहिक भूख हड़ताल करेंगे पंचायत समिति सदस्य खेतसिंह भाटी ने बताया कि पानी की किल्लत के साथ बिगड़ती हुई बिजली की व्यवस्थाओं के खिलाफ आम जन की भावनाओं को आज शासन प्रशासन नहीं समझ पा रहा है शासन को जगाने के लिए आमजन आक्रोश के साथ धरना प्रदर्शन कर रही है।
IMG-20220523-WA0073.jpg

सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल एवं जिला परिषद सदस्य हंसराज प्रजापत एवं विशाल समुदाय ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी वीरमा राम चौधरी को ज्ञापन सौंपा एवं जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही इस पर सिणधरी उपखंड अधिकारी विरमाराम चौधरी ने ग्रामीणों को 10 दिन के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया आश्वासन के बाद धरनार्थियों ने धरना उठा दिया ।
IMG-20220523-WA0035.jpg

इस मौके पर सिणधरी चौसिरा सरपंच जबरसिंह महेचा, लोहिड़ी सरपंच कुंभाराम प्रजापत सरपंच प्रतिनिधि राजू सिंह, देवाराम कासनिया भाजपा एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष खूबाराम जीनगर, भाजपा आई टी सह संयोजक भरत गर्ग छात्र नेता जगदीश चौधरी भोमाराम सउ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।