कार्यकर्ता मजदूर हित मे नि:स्वार्थ भाव से कार्य करे - भैडाणा

in #sindhari2 years ago

सिणधरी । मजदूर वर्ग के हितो की रक्षा के उद्देश्य को आज समिति जन जन के साथ मिलकर मजदूर वर्ग का साथी बनी हुई है राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आज जन जन तक पहुंचा रही है समिति के जिला अध्यक्ष बाबू भाई भेडाणा की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे समिति के आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किये गये ।

भेडाणा ने कहा मजदूर वर्ग की मानवता के नाते उनकी रक्षा करना हमारा फर्ज बनता है आज मजदूर वर्ग के साथ विभिन्‍न प्रकार की विडम्बनाओं का बोझ झेलना पङता है इस समस्याओं से ग्रस्त श्रमिक अपने आप को कमजोर मान कर बैठ जाता है हमे उन सब श्रमिको आगे बढाने के लिए हर सम्भव ईमानदारी से कार्यकर्ता मजदूर हित मे कार्य करते रहे ॥बैठक मे समिति का विस्तार करते हुये जिला अध्यक्ष भैडाणा के निर्देशानुसार गुडामालनी तहसील के अध्यक्ष पद पर राजीव चोधरी को चुना गया, नरसीराम पटेल को तहसील संयोजक नियुक्त किया गया ॥बैठक मे वरिष्ठ समाजसवी सावलाराम चोधरी, जिला प्रचार प्रमुख प्रभुराम लोहिङा, समिति के सचिव हंसराज लोहिङा,महामंत्री सन्तोष प्रजापत,कोषाध्यक्ष हुकमाराम पटेल,डुगराराम नैण,कार्यलय प्रमुख धरमा राम सारण,मिश्राराम मेगवाल,जगदीश पटेल जुनी उन्दरी, सहित अन्य समाजसेवी व मजदूर हितेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
साथ ही वरिष्ठ कामगार आईदान राम पुत्र श्री रूपाराम निवासी जुनी उन्दरी का निमार्ण कार्य मे निधन होने पर समिति के समस्त पदाधिकारीयो ने दो मिनट का मोन रखकर श्रद्राजलि दी ।।
साथ परिवारजनों को आर्थिक सहायता
राजस्थान सरकार द्वारा भवन एवं अन्य संविर्माण श्रमिक,कल्याण मणल की ओर से दिलवाने का आशवान दिया ।FB_IMG_1646465696540.jpg

Sort:  

Good

👌

nice work