Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी के दाम लुढ़के, जानिए आज का भाव

in #silver2 years ago

जयपुर. जयपुर के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने (Gold and Silver Price Today) को मिली. सोने की कीमत में 550 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी में 800 रुपए प्रति किलो की गिरावट हुई. जयपुर सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa market) में गुरुवार सोने की कीमत 51,250 रुपए प्रति दस ग्राम थी और शुक्रवार को सोने की कीमत 50,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. इस तरह सोने के भाव 550 रुपए प्रति दस ग्राम (Gold Price in Rajasthan) गिर गए.
768-512-16387898-thumbnail-3x2-gold.jpg
सर्राफा बाजार में चांदी में भी भारी गिरावट हुई. गुरुवार को चांदी की कीमत 57,700 रुपए प्रति किलो थी. यह चांदी की कीमत शुक्रवार को 56,900 रुपए प्रति किलो हो गई. इस तरह चांदी 800 रुपए प्रति किलो सस्ती (Silver Price in Rajasthan) हुई है. जयपुर सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 22 कैरट सोने की कीमत 48,500 रुपए प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 41,300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 32,300 रुपए प्रति दस ग्राम रही.ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान : 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड (Gold Rate of 24 Carat) की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क (Hallmark) से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं, अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

Sort:  

Today like done

Thanku ji app ki bhe sara post like kar di