नगर को जिला बनाने की मांग पर एक जुट हुए संगठन

in #sikri2 years ago

नगर. नगर को जिला बनाने की मांग ने अब बड़ा रूप ले लिया है. अब कस्बे के सामाजिक एवं अन्य संगठन एकजुट होकर नगर को जिला बनाने की मांग कर रहे है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में शामिल होकर नगर की जिला संघर्ष समिति के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नगर को जिला बनाने की चल रही मांग पर चर्चा की गई. बैठक में कस्बे के व्यावसायिक, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से चर्चा कर अभियान में शामिल करने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में नगर के भौगोलिक व प्रशासनिक के अलावा आर्थिक व सांस्कृतिक दावेदारी को आधार बताया गया. अब क्षेत्र के सामाजिक व राजनीतिक सँगठनीन के अलावा व्यवसायिक संगठन भी लोगों ने सम्पर्क कर नगर को जिला बनाने की मांग में समर्थन जुटाएंगे. लोगों का कहना है कि नगर जिला बनने के सभी मापदण्डों को पूरा करता है. आज भी नगर के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भरतपुर मुख्यालय जाने के लिये सौ किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. जिससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान के साथ समय का नुकसान भी होता है. इस दौरान पार्षद शिवा गजिया, सुशील प्रधान, राजेश पाठक, मेघश्याम, रिंकू, अकरम पंवार, अखिलेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
bp 2108 sc.jpg

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें