मिडडेमील पोषाहार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें स्कूल

in #sikri2 years ago

नगर. कस्बे की पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन एसडीएम की अध्यक्षता में किया गया.
ब्लॉकके मुख्य शिक्षा अधिकारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार को ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक में 11 बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिसमें स्कूलों में नामांकन बृध्दि तथा विद्यालयों में क्षतिग्रस्त भवनों में छात्रों को नही बैठाने की बात रखी गई. वहीं सत्रारम्भ से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देने तथा राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम अभियान के तहत कोरोना काल में छात्रों की शिक्षा में आई गिरावट को समान स्तर पर लाने पर जोर देने व मिडडेमील के तहत छात्रों को मिलने बाले पोषाहार की गुणवत्ता में किसी प्रकार लापरवाही न करने के निर्देश दिए गए. छात्रों की जनाधार फीडिंग शत प्रतिशत करने तथा विद्यालयों में चम्बल परियोजना के तहत नल कनेक्शन लेने की बात कही. नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी मुकेश शर्मा, विकास अधिकारी दयाचंद यादव, विद्युत निगम के सहायक अभियंता समयदीन खान, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार मीणा समेत अन्य अधिकारी व ब्लॉक के सभी पीईईओ मौजूद रहे.
bp 3007 sa.jpg

Sort:  

Please follow me and like my news🙏🙏🙏🙏