सरकारी धन के अपव्यय की शिकायत नहीं सुनते जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी

in #sikayat2 years ago

मोहनिया पंचायत में हितग्राही मूलक योजनाओं में भारी घोटाला
योजना का नहीं मिला लाभ, राशि हो गई आहरित
35 हितग्राहियों ने की जनसुनवाई में फरियाद
वर्थियम न्यूज 1018cd35-4947-423b-bcb5-7feffdb947a5.jpgसीधी।
हितग्राहीमूलक योजनाओं का बिना लाभ मिले ही लाखों की राशि आहरित हो जाने की जानकारी मिलने पर आज 35 हितग्राहियों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर आवेदन देते हुए फरियाद की है। दरअसल जनपद पंचायत सीधी के ग्राम पंचायत मोहनिया में वर्ष 2019-20 में कोरोना काल के दौरान ग्रामीणों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ देने के लिए लाखों का बजट मिला था। उस दौरान तत्कालीन सरपंच एवं प्रभारी सचिव रहे सहायक सचिव द्वारा करीब 300 हितग्राहियों का नाम जोड़कर लाखों की राशि आहरित कर ली गई लेकिन ग्रामीणों को कोई लाभ देने की जरूरत नहीं समझी गई। बाद में जब ग्रामीणों को जानकारी मिली कि हितग्राहीमूलक योजना में बकरी शेड निर्माण, पशु शेड निर्माण, कचरादान निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण की राशि उनके नाम से आहरित कर ली गई तो संबंधितों से सम्पर्क किया गया। भूतपूर्व सरपंच एवं तत्कालीन सचिव द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी न होने की बात कही गई। जिसके बाद हितग्राहियों द्वारा 25 नवम्बर 2022 को जनपद पंचायत सीधी पहुंचकर फरियाद की गई। वहां अधिकारियों के कहने पर संतोष साकेत द्वारा हितग्राही ममता कोल को अभद्रतापूर्ण तरीके से भगा दिया गया। शिकायत करने पहुंचे हितग्राही केमली कोल, अचानी कोल, फूलकली, फुल्ली कोल, सोनकली कोल, अन्नू कोल, शकुंतला कोल, गुड्डू कोल, सीमा कोल, रन्नू कोल, सोनऊ कोल, श्यामवती कोल, सुनीता, सुखी कोल, केशकली कोल, सुशीला कोल, राजकली कोल, पंचवती, गुड्डू, पार्वती आदि ने बताया कि उन्हे शासन की योजनाओं का कोई लाभ पंचायत की ओर से नहीं दिया जा रहा है। फिर भी पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा उनके नाम से फर्जी तौर पर शासन की राशि निकाल ली गई है। पंचायत में करोड़ों का घोटाला कोरोना काल के दौरान हितग्राही मूलक योजना के क्रियान्वयन के नाम पर कर लिया गया है जिसमें दोषियों पर कार्यवाही की जाय।