क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी:ओटीपी लेकर खाते से निकाले रुपए, लड़की ने फोन पर बातों में फंसाया

in #sikar2 years ago

सीकर के उद्योगनगर थाने में रामजीलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पास एक युवती का फोन आया। उसने अपने आपको स्टेट बैंक की मुंबई ब्रान्च का होना बताया। इस दौरान युवती ने फोन पर बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट गलती से होल्ड हो गई है। उसे वापस चालू करवाने के लिए कॉल किया है। युवती ने युवक को अपनी बातों से भरोसा दिलाया और फोन पर आए ओटीपी को मांगा। भरोसे में आकर युवक ने अपने मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर युवती को बता दिये। ओटीपी देने के बाद कुछ देर बाद ही युवक के बैंक खाते से 25910 रुपए निकल गए। बैंक से पैसे निकलना का मैसेज आते ही युवक सख्ते में आ गए। युवक ने तुरंत उस नंबर पर फोन किया लेकिन युवती ने अपना फोन बंद कर लिया
रामजीलाल ने बताया कि वह जयपुर रोड स्थित मारूति सुजूकी में कार्य करता है। युवती ने उसको पूरी तरह से भरोसे में ले लिया जिसके कारण उसने अपना ओटीपी नंबर उसे बता दिया। उन्होनने बताया कि युवती ने 7706953107 नंबर से फोन किया था। वहीं अभी भी इस नंबर पर कॉल जा रही है लेकिन वहां से कोई कॉ़ल नहीं उठा रहा है। युवत ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवा दिया। मामले की जांच जितेन्द्र कुमार कर रहे है। पुलिस का कहना है कि नंबरों के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी हैScreenshot_20220518-154017_Chrome.jpg