विदेश में नौकरी के नाम पर 2 लाख रुपए हड़पे

in #sikar2 years ago

सीकर विदेश में नौकरी के नाम पर 2 लाख रुपयों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एजेंट ने युवक को झांसे में लेकर युवक से 2 लाख रुपए लिए। 3 साल बीत जाने के बाद भी विदेश नहीं भेजा। पीड़ित युवक ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है मामला सीकर के दांतारामगढ़ इलाके का है। नागौर के बावड़ी इलाके के रहने वाले लालाराम ने कोर्ट इस्तगासे से रिपोर्ट दर्ज करवाई है। युवक ने बताया कि करीब 3 साल पहले वह अपने किसी परिचित के जरिए दांता इलाके के रहने वाले विक्रम सिंह राजपूत से मिला। विक्रम ने लालाराम को विदेश भेजने का एजेंट बताया। विक्रम ने लालाराम को कहा कि वह है लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। वहां एक कंपनी में बहुत अच्छी नौकरी है । जो विक्रम लालाराम को दिलवा देगा। विक्रम ने लालाराम से कहा कि इसके लिए 1 लाख 50 हजार रुपए लिए ऐसे में लालाराम विक्रम से के झांसे में आ गया। पहले विक्रम ने 50 हजार रुपए और पासपोर्ट देने के लिए कहा। इसके बाद लालाराम ने दो बार में उसे 55 हजार दे दिए। इसके बाद भी करीब 1 महीने में लालाराम ने विक्रम को 1.40 लाख रुपए और दिए। रुपए लेने के बाद विक्रम ने कहा कि अब वह लालाराम को चार दिन बाद विदेश भेज देगा। लेकिन तीन साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी विक्रम ने लालाराम को विदेश नहीं भेजा है। साथ ही रुपए देने से भी इंकार कर दिया है। फिलहाल लालाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है Screenshot_20220523-174852_Chrome.jpg