1 कत्ल, 6 शूटर और 600 पुलिसवाले, 58 दिनों में पुलिस को ऐसे मिली बड़ी कामयाबी

in #sidhu2 years ago

29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की वारदात के साथ इस मामले की जो महा-तफ्तीश शुरू हुई थी, पूरे 58 दिन बाद वो एक मुकाम तक पहुंच गई. इस हत्य...
78c288a4d72d172b919ca58524318424e6fa52a1bc4b3a9759f94237d7b2e8cd.0.JPGaajtak hindi news

Hindi News
जुर्म
बड़े अपराध
Moosewala Murder: 1 कत्ल, 6 शूटर और 600 पुलिसवाले, 58 दिनों में पुलिस को ऐसे मिली बड़ी कामयाबी
29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की वारदात के साथ इस मामले की जो महा-तफ्तीश शुरू हुई थी, पूरे 58 दिन बाद वो एक मुकाम तक पहुंच गई. इस हत्याकांड के सबसे शातिर शूटर दीपक मुंडी के गिरफ्तार होने की ख़बर आ रही है.

मनोज मुंडी के पकड़े जाने की खबर आ रही है
मनोज मुंडी के पकड़े जाने की खबर आ रही है

सतेंदर चौहान
सतेंदर चौहान
चंडीगढ़,
28 जुलाई 2022,
(अपडेटेड 28 जुलाई 2022, 8:35 PM IST)
Follow us:
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में 6 शूटर शामिल थे. जिनमें से तीन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि 2 को पिछले हफ्ते ही पुलिस ने अटारी में एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. अब बाकि बचा छठा और आखरी शूटर दीपक मुंडी. हाल ही में उसके पकड़े जाने की खबरें भी आ रही है. इस तरह से पुलिस ने 58 दिनों के अंदर इस कत्ल से जुड़े सभी कातिलों को अंजाम तक पहुंचा दिया है.

पुलिस का ऑपरेशन पूरा!
29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की वारदात के साथ इस मामले की जो महा-तफ्तीश शुरू हुई थी, पूरे 58 दिन बाद वो एक मुकाम तक पहुंच गई. इस हत्याकांड के सबसे शातिर शूटर दीपक मुंडी के गिरफ्तार होने की ख़बर आ रही है. ऐसी खबर है कि पंजाब पुलिस ने ऑटारी बॉर्डर के पास से दीपक मुंडी को पकड़ा है. मतलब ये सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां बरसानेवाले जो 6 कातिल अब तक अलग-अलग राज्यों में भागते फिर रहे थे, वो सब के सब आखिरकार या तो गिरफ्तार कर लिए गए या फिर मौत की नींद सुला दिए गए.

4 शूटर हरियाणा और 2 शूटर पंजाब से
क़त्ल की इस वारदात को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बरा़ड के इशारे पर 6 शूटरों ने अंजाम दिया था, जो दो मॉड्यूल में बंट कर घात करने पहुंचे थे. पहला मॉड्यूल हरियाणा का था, जिसमें चार शूटर थे, जबकि दूसरा पंजाब का था, जिसमें दो शूटर शामिल थे. अब इन दोनों ही मॉड्यूल के छह शूटरों तक पुलिस पहुंच चुकी है. हरियाणा मॉड्यूल के चारों शूटर जहां पुलिस की गिरफ्त में हैं, वहीं पंजाब मॉडयूल के दो शूटर मारे जा चुके हैं.