राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी का हुआ जोरदार स्वागत

in #sidhauli2 years ago (edited)

IMG-20220511-WA0320.jpg
सीतापुर: जनपद के दो दिवसीय भ्रमण पर आये राज्यमंत्री अल्संख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज उ0प्र0 दानिश आजाद अंसारी जी मंगलवार की देर शाम लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह के साथ बैठक कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति एवं जनप्रतिनिधियों को आ रही समस्याओं के विषय में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि जब तक ट्रामा सेंटर सेवाएं उपलब्ध नही हो पाती है तब तक सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 पर वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जायें, जिससे घायल मरीजों का इलाज समय से किया जा सके। गौशाला में मानक के अनुसार व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिये। हरा चारा खिलाने पर जोर दिया। गौशाला के आस-पास जिन जमीनों पर अवैध कब्जा हो, उसे खाली कराकर हरें चारे के उत्पादन में इस्तेमाल किया जाये। अवैध पट्टों की जांच कराये जाने के भी निर्देश दिये। विधायक महोली शशांक त्रिवेदी ने नेरी अंडरपास में बरसात में पानी भरने की समस्या के विषय में मंत्री जी को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने शीघ्र कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया। मंत्री जी ने कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुये बेहतर कानून व्यवस्था के विषय में सुझाव लिये। सीतापुर की जाम की समस्या पर भी चर्चा की। उन्होंने वाल्दा कालोनी स्थित दलित राम गोपाल वाल्मिकी के निवास पर भोजन किया तथा लोगों से संवाद भी किया।